अबुआ आवास योजनाः-झारखंड सरकार द्वारा राज्य की जनता के कल्याण के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित की जा रही है । हाल ही में राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अगले दो वर्षों में जरूरतमंदों के लिए घर बनाने के लिए 15000 करोड़ रुपये की ‘अबुआ आवास योजना’ की शुरुआत की। इस योजना के अन्तर्गत सरकार राज्य उन गरीबों परिवारों को लाभ पहुंचाना चाहती है , जिनके पास अभी तक खुद का पक्का मकान नही है। अबुआ आवास योजना के अन्तर्गत सरकार राज्य उन गरीब परिवारों को तीन कमरों का एक पक्का घर उपलब्ध करायेगी, जिससे वे गरीब परिवार जिनके पास अपना मकान नही है, अपना जीवन एक पक्की छत के नीचे आसानी से गुजार सके। यदि आप भी इस योजना के बारे जानकारी चाहते हैं या इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो यह आर्टिकिल आपके के लिए है, और आपको यहां पर योजना से सम्बन्धित सम्पूर्ण जानकारी दी जायेगी। अतः आपको को पूरा आर्टिकिल ध्पयानपूर्वक पढना चाहिए।
अबुआ आवास योजना-2023 सम्पूर्ण जानकारी
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमेन्त सोरन ने 15 अगस्त, 2023 को राज्य की जनता को सम्बोधित करते हुए अबुआ आवास योजना की घोषणा की। इसके माध्यम से राज्य सरकार प्रदेश की उन गरीब परिवारों को 3 कमरे वाला पक्का मकान उपलब्ध कराने का वायदा किया है। राज्य के ऐसे गरीब परिवार जो प्रधान मंत्री आवास योजना से लाभान्वित नही हो सके, उन्हे इस योजना के अन्तर्गत लाया गया है। झारखण्ड सरकार द्वारा लांच की गई योजना का समस्त गरीब परिवार लाभ उठा सके इसके लिए योजना को सभी जाति, वर्ग, लिंग में बिना भेदभाव किये पक्का मकान उपलब्ध कराया जायेगा। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को तीन कमरे वला पक्का मकान तैयार करके दिया जायेगा, जिससे गरीब परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।
अबुआ आवास योजना का उद्देश्यः-
झारखंण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरन द्वारा शुरू की गई अबुआ आवास योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की गरीब जनता को पक्का मकान उपलब्ध कराना है । ऐसे गरीब परिवार जिनके पास रहने के लिए अभी तक पक्का मकान नही या वे गरीबी की वजह से अभी तक पक्का मकान बनाने में सक्षम नही हो पाये। एवं जिन्हे पीएम आवास योजना के अन्तर्गत अभी तक पक्का मकान नही दिया गया है। उन सभी परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है।
अबुआ आवास योजना का बजट:-
इस योजना के माध्यम से झारखंड सरकार अधिक से अधिक गरीब परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचाना चाहती है। ताकि राज्य से गरीबी को कम किया जा सके। योजना को व्यापक पैमाने पर लागू करने हेतु सरकार ने इस योजना के लिए भारी भरकम बजट भी आवंटित किया है। ताकि योजना का लाभ निम्न से निम्न आय तक के लाभार्थियों तक पहुंचाया जा सके। इस योजना हेतु सरकार ने 15000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है।
अबुआ आवास योजना से क्या लाभ एवं विशेषता है।
- अबुआ आवास योजना का लाभ झारखंड के निम्न आय के व्यक्तियों को प्रदान किया जायेगा।
- अबुआ आवास योजना के माध्यम से झारखंड सरकार गरीब परिवार से सम्बन्ध रखने वाले प्रत्येक परिवार को 3 कमरों का पक्का मकान बनाकर देगी।
- इस योजना के लिए झारखंड सरकार ने 15000 हजार करोड़ रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
- सरकार अगले 2 साल के भीतर इस योजना के माध्यम से झारखंण्ड को कच्चे मकान से मुक्त करने का लक्ष्य रखा है।
- इस योजना का लाभ बिना किसी भी भेदभाव के हर वर्ग के व्यक्तियों को प्रदान किया जायेगा।
- इस योजना की घोषणा स्वतंत्रता दिवस, 2023 को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा की गई है।
अबुआ आवास योजना के लिए होने वाली पात्रताः-
- आवेदक झारखंड का मूल निवासी होना चाहिए।
- इस योजना के लिए गरीब जरूरत मंद परिवार ही पात्र होगा।
- ऐसा परिवार या व्यक्ति जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पक्का मकान बना चुका है, वे इस योजना हेतु पात्र नही होगें।
अबुआ आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेजः-
- राशन कार्ड
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र,
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
अबुआ आवास योजना में आवेदन कैसे करेंः-
अगर आप अबुआ योजना के लिए पात्र हैं और आप आवेदन करना चाहतें हैं, तो थोड़ा आपको इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि अभी सरकार द्वारा अबुआ आवास योजना 2023 को शुरू करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही दी गई है, और न ही कोई आधिकारिक वेबसाइट लांच की गई है। सरकार द्वारा जैसे ही इस योजना के संबध में कोई जानकारी दी जाती है या कोई वेबसाइट लांच की जाती है, तो हम आपको इस ब्लाग के माध्यम से तत्काल जानकारी उपलब्ध करायेंगें।
झारखंण्ड सरकार की योजनाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।-www.jharkhand.gov.in