मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना क्या है in hindi। Mukhyamantri Khet Surksha Yojna Kya In Hindi

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना in hindi, Mukhyamantri Khet Surksha Yojna Kya In Hindi, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ0प्र0 2024, आनलाइन आवेदन , पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, लाभार्धी, आवेदन कैसे करें, आधिकारिक वेबसाइट, हेल्पलाइन नंबर, Mukhyamantri Khent Suraksha Yojna UP, Mukhyamantri Khent Suraksha Yojna in hindi, Eligibility Criteria, Beneficiries, Required Document, key points, How to apply, Apply online, Helpline Number, Official Website )

 Mukhyamantri Khet Surksha Yojna Kya In Hindi
Mukhyamantri Khet Surksha Yojna 2024

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना in hindi, मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी के द्वारा 2023 में घोषित की गई है। इस योजना की शुरुआत उ0 प्र0 सरकार द्वारा निराश्रित पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने  के लिए की गई है। मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना मे सरकार  इलेक्ट्रिक सोलर फेंसिंग लगाने के लिए  किसानों को 1.43 लाख रूपये की सहायता अनुदान के रूप में देगी।

Table of Contents

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ0प्र0 2024 क्या है ?

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा  योजना उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई है।जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आजकल निराश्रित पशुओं के द्वारा किसानों की फसलों को बहुत नुकसान पहंचाया जा रहा है। जिससे किसानों की खेती खराब होने से उनकी आर्थिक स्थिति भी खराब होती जा रही हैं। इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  के द्वारा इस योजना की घोषणा की गई है। Mukhyamantri Khet Surksha Yojna के माध्यम से सरकरा किसानों को खेत के चारों ओर सोलर फेंसिंग लगाने के लिए प्रोत्साहित करेगी। सोलर फेंसिंग बाड़ से  किसानों के खेतों को चारों तरफ घेर कर निराश्रित पशुओं से बचाया जायेगा।

Mukhyamantri Khet Suraksha Yojna से कैसे की जायेगी किसानों की मदद ?

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2024 के द्वारा किसानों के खेतों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए सोलर फेंसिंग लगाई जाएगी जिसमें सौर उर्जा के माध्यम से केवल 12 बोल्ट का करेंट प्रवाहित होगा। इससे सिर्फ पशुओं को झटका लगता है, उन्हें किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नही होता है ।जैसे ही पशु बाड़ को टच करेगा उसे हल्का कंरट लगेगा और उसके साथ सायरन की आवाज भी आयेगी। इससे मवेशी एवं जंगली जानवर जैसे सांड, नीलगाय , सुअर आदि से खेतों की फसलों को बचाया जा सकेगा।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का संक्षिप्त विवरणः

Name of the Yojna मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ0 प्र0 2024
launched by मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
Budget 75 करोड़ से बढ़ाकर 300 करोड़ कर दिया गया है।
State उत्तर प्रदेश
Objective of the Yojna किसानों के खेत के चारों इलेक्ट्रिक सोलर बाड़ लगाकर किसानों की फसलों की सुरक्षा करना एवं उन्हे आर्थिक सहायता प्रदान करना
How many subsidy provide to farmer लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर कुल लागत का 60 प्रतिशत या 1.43 लाख
Yojna of Department कृषि विभाग
Beneficiary of Yojana उत्तर प्रदेश के लघु एवं सीमांत किसान
Current Status एक्टिव होने वाली है
Apply Process आनलाइन एवंआफलाइन
Official Website जारी होने वाली है।
Helpline Number जारी होने वाला है।
Yojna App जारी होने वाला है।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना का Budget:

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना को सरकार पूरे प्रदेश में लागू करना चाहती है। ताकि कोई भी सीमांत, छोटे किसान इस योजना से वंचित न हो । सरकार किसानों की फसलों की सुरक्षा कर उनके जीवन स्तर को उठाना चाहती है.  इसीलिए इस योजना के लिए प्रस्तावित बजट 75 करोड़ से बढ़ाकर 300 करोड़ रूपये  कर दिया  गया है। ताकि सभी किसान इस योजना से लाभान्वित हो सके।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना के लिए अनुदान/Subsidy:

उत्तर प्रदेश की योगी सरकरा यह सुनिश्चित करना चाहती है कि आवारा पशुओं से किसी भी किसान परिवार की आर्थिक स्थिति खराब न हो एवं सरकार इस योजना को लागू करने के लिए किसानों पर कोई अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नही डालना चाहती है जिससे हर किसान इस योजना का लाभ उठो सके। इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने लघु-सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर लागत का 60 प्रतिशत या 1.43 लाख रूपये की Subsidy/अनुदान के रूप में देगी। ताकि कोई भी जो छोटा हो या बड़ा हो इस योजना से वंचित न रह जाये।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० 2023 के लाभ / Benefits

  • केवल उत्तर प्रदेश के किसानों Mukhayamantri Khet Surksha Yojna 2024 का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना में लघु एवं सीमांत किसानों को प्रति हेक्टेयर कुल लागत का 60 % या 1.43 लाख का अनुदान दिया जायेगा।
  • इस योजना में खेत के चारों तरफ 12 वोल्ट की  इलेक्ट्रिक सोलर बाड़ लगाई जायेगी।
  • जिससे  मवेशी को केवल इलेक्ट्रिक करंट का झटका लगेगा, उन्हे किसी प्रकार का नुकसान नही होगा। और वे फसलों से दूर रहेंगें।
  • जिससे अनेक जंगली आवारा पशु जैसे गाय, सांड, नीलगाय सुअर इत्यादि जानवरों से फसलों को बचाया जा सकेगा।
  • इस योजना के लाभ के लिए प्रदेश के सभी किसान पात्र होंगें।
  • Mukhaymantri Khet Surksha Yojna से किसानों की फसलों की सुरक्षा होगी जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उ०प्र० के लिए पात्रता / Eligibility Criteria

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक किसान ही भूमि का मालिक होना चाहिए।
  • आवेदक किसान के पास आधार से लिंक बैक खाता एवं मोबाईल नंबर होना चाहिए।

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना आवश्यक दस्तावेज / Required Documents

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. निवास प्रमाण पत्र
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. आधार कार्ड
  5. जमीन के दस्तावेज जैसे खतौनी इत्यादि
  6. बैंक खाता विवरण जो आधार से लिंक हो
  7. मोबाइल नंबरॉ

मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना 2024 में आवेदन कैसे करें / How To Apply

प्रिय पाठक यदि आप मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना में आवेदन करने के बारे में सोच रहें हैं तो आप को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। क्योंकि सरकार द्वारा अभी इस योजना में आवेदन कि प्रक्रिया शुरू नही की गई है। चूंकि अभी तक यह योजना केवल बुदेंलखण्ड क्षेत्र के लिए लागू की गई थी, सरकार अब इसे व्यापक तौर पूरे प्रदेश में लागू करना चाहती है।

कृषि विभाग द्वारा इस योजना का ड्राफ्ट तैयार कराया जा चुका है। अब इस यूपी कैबिनेट से मंजूरी दिलाने की तैयारी हो रही है।जैसे ही इस विधानसभा की मंजूरी मिलेगी इसे पूरे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा।

जैसे ही सरकार Mukhayamantri Khet Surksha Yojna 2023 में आवेदन कि प्रक्रिया शुरू की जायेगी। हम आप सभी को इस आर्टिकल में जानकारी एवं लिंक उपलब्ध करायेंगें। ताकि आप अपना आवेदन आसानी से कर सकें। अतः आप इस ब्लाग को समय समय पर चेक करतें रहें।

इसे भी पढ़े-         

 यूपी मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना

PM Surya Ghar Muft Bijali Yojana

Pradhanmantri Suryoday Yojna 2024


FAQ

Q.  मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना क्या है ?

Ans. मुख्यमंत्री खेत सुरक्षा योजना उत्तर प्रदेश सरकार किसानों की फसलों की सुरक्षा करने के लिए शुरू की गई है।

Q. सीएम खेत सुरक्षा योजना के लिए कौन पात्र होगा?

Ans. उत्तर प्रदेश राज्य के लघु एवं सीमांत किसान।

Q CM Khet Surksha Yojna 2024 में कितनी सब्सिडी दी जायेगी?

Ans-कुल लागत 60% या 1.43 लाख रूपये।

Q. सीएम खेत सुरक्षा योजना मे आवेदन कैेसे करें?

Ans. अभी आवेदन प्रक्रिया शुरू नही की गई हैं। जैसे ही आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी हम आपकों इसी  आर्टिकल  में सूचित करेगें।

Leave a Comment