mygovtyojna.in एक ऐसा आनलाइन प्लेटफार्म (ब्लाग) है, जो भारत सरकार एवं भारत संघ के अधीन विभिन्न राज्य की सरकारों द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में सटीक एवं स्पष्ट जानकारी उपलब्ध कराता है। हमारा मकसद है कि हम विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं को भारत की आम जनता को जिन्हे इसकी सख्त जरूरत है, उन्हे बहुत ही सरल एवं सुस्पष्ट शब्दों में पहुंचा सके।
यह ब्लाग भारत एवं राज्यसरकारों द्वारा जारी योजनाओं के बारे में तो जानकारी उपलब्ध करायेगा ही, इसके साथ ही पूर्व में जारी किसी भी योजना में किसी भी प्रकार के संशोधन या कोई नई योजना लाचं की जाती है तो उसकी भी जानकारी तत्काल प्रभाव से अपने पाठकों को ससमय उपलब्ध करायेगा। भारत में प्रायः यह देखा जाता है कि सरकार के द्वारा जनकल्याण की विभिन्न योजनायें समय समय पर चलाई जाती हैं, लेकिन उन योजनाओं का लाभ आम जनमानस उस हद तक नही उठा पाता जितना कि उसे उठाना चाहिए। इसका कारण यह है कि जागरूकतता की कमी । सरकार द्वारा लांच की गई अधिकतर योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी ही नही होती जिसकी वजह से उन लाभो से वंचित रह जाते हैं जिन्हे वह समय रहते उठा सकते थे।आम जनमानस की जागरूकता की कमी के कारण ही हमारी सरकारे किसी भी योजना बारे में जो लक्ष्य या मापदंड बनाकर रखती है वो समय पर पूरा नही हो पाता है, इन्ही लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए कि कैसे उन सभी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाया जाय, कैसे सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में सहयोग किया जाय, कैसे एक आम आदमी इस ब्लाग के माध्यम से लाभ उठा सके, इस ब्लाग का निर्माण किया गया है।
आप पाठक गण को यह अवगत कराता चलूं कि mygovtyojna.in कोई सरकारी वेबसाइट या ब्लाग नही है। यह एक व्यक्ति विशेष द्वारा चलाया गया एक ब्लाग है जो विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में रुचि रखता है, और दिन प्रति उन योजनाओं के बारे में अपडेट प्राप्त करता रहता है । इस ब्लाग में जो भी जानकारी उपलब्ध कराई जाती है , वह अधिकृत वेबसाइट, और विभिन्न स्रोतों से रिसर्च के बाद ही उपलब्ध कराई जाती है। आप पाठक गण को उपलब्ध कराई गई जानकारी को पूर्णतः सही रखने का भरसक प्रयाॉस किया जाता है , फिर भी किसी भी मानवीय त्रुटि के लिए आप सभी का सहयोग एवं सुझाव सदैव आमंत्रित हैं।