Kisan credit card (KCC) apply online

Kisan credit card (KCC) apply online, किसान क्रेडिट कार्ड एप्लाई आनलाइन, Kisan credit card (KCC) apply 2025 किसान कार्ड , के0सी0सी0,KCC, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, लाभार्थी, आधिकारिक वेबसाइट, आवेदन कैसे करें, हेल्पलाइन नबंर, KISAN CARD, kisan credit card Online form, Subsidy, Eligibility (Criteria, Beneficiries, Required Document, key points, How to apply, Apply online, Helpline Number, Official Website, kisan credit card yonja 2025, pm kisan, pm kisan card apply online

पात्र किसान निम्न स्टेप को फालो कर आनलाइन आवेदन कर सकते है।

  • आवेदक अपने पंसदीदा बैंक की वेबसाइट पर जाएं।
  • किसान क्रेडिट के विकल्प पर जाएं।
  • आवेदन फार्म में आवश्यक विवरण भरें।
  • आवेदन फार्म भरकर सबमिट करने पर आपको एक आवदेक संख्या प्राप्त होगी। बैक भरे गये फार्म चेक करेगा और यदि आप पात्र होेगं तो , तीन से चार कार्यदिवस में बैंक आपसे सम्पर्क करेगा।

Table of Contents

Table of Contents

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) क्या है?Kisan credit card (KCC) apply online

भारत एक कृषि प्रधान देश है, जहाँ लगभग 50% आबादी कृषि पर निर्भर है। लेकिन किसानों को अक्सर वित्तीय संकटों का सामना करना पड़ता है, खासकर फसल उत्पादन और बुआई के समय। इन्हीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना शुरू की है, जो किसानों को सस्ते ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने का एक प्रभावी माध्यम है।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना कब शुरू की गई?

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) भारत सरकार द्एवारा शुरू की गई एक बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी योजना है, जिसे 1998 में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) और नाबार्ड (NABARD) के सहयोग से किसानों को सस्ती ब्याज दरों पर ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना का उद्देश्यः

  किसानों को सस्ता और त्वरित ऋण उपलब्ध कराना – किसानों को न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण देकर उनकी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करना।

  कृषि लागत को कम करना – सस्ती दरों पर ऋण देकर किसानों को महंगे कर्ज़ से बचाना।

  फसल उत्पादन को बढ़ावा देना – कृषि से संबंधित खर्चों के लिए धन उपलब्ध कराकर उपज में वृद्धि करना।

  किसानों को साहूकारों के शोषण से बचाना – अनौपचारिक स्रोतों (साहूकारों) से महंगे ब्याज पर ऋण लेने से रोकना।

  बीज, खाद, कीटनाशक आदि की खरीद में सहायता – किसानों को खेती के आवश्यक संसाधन समय पर उपलब्ध कराना।

  फसल कटाई के बाद ऋण भुगतान में लचीलापन – किसानों को फसल बेचने के बाद ऋण चुकाने की सुविधा देना।

  कृषि से जुड़े अन्य कार्यों को बढ़ावा देना – पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन जैसे कृषि से जुड़े अन्य व्यवसायों को समर्थन देना।

  आपातकालीन वित्तीय सहायता – किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, खराब मौसम या अन्य आपात स्थितियों में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना।

  तकनीकी और आधुनिक कृषि को अपनाने में सहायता – किसानों को नए कृषि उपकरण और तकनीकों को अपनाने के लिए वित्तीय मदद देना।

  कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना – किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना।

PM Surya Ghar Muft Bijali Yojana 2025:https://mygovtyojna.in/pm-surya-ghar-muft-bijali-yojana/

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना के लाभः

  कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना – किसानों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर कृषि उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाना।

  कम ब्याज दर पर ऋण – किसानों को 2% से 4% तक की कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध होता है।

  आसान और त्वरित ऋण प्रक्रिया – न्यूनतम दस्तावेज़ों के साथ सरल प्रक्रिया में ऋण स्वीकृत किया जाता है।

  फसल कटाई के बाद भुगतान की सुविधा – किसान फसल बेचने के बाद ऋण चुकाने की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

  बीमा कवर – इस योजना के तहत किसान को ₹50,000 तक का दुर्घटना बीमा और ₹25,000 तक की मृत्यु बीमा का लाभ मिलता है।

  किसी भी समय ऋण निकासी की सुविधा – किसान अपनी ज़रूरत के अनुसार बैंक से धनराशि निकाल सकते हैं।

  कृषि के अलावा अन्य गतिविधियों के लिए भी ऋण – पशुपालन, मत्स्य पालन, डेयरी आदि के लिए भी वित्तीय सहायता मिलती है।

  ऑनलाइन आवेदन और डिजिटल लेनदेन की सुविधा – किसान बैंक की वेबसाइट या PM Kisan पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  ऋण सीमा का बढ़ाव – समय के साथ किसान की ज़रूरत और भुगतान क्षमता को देखते हुए ऋण सीमा बढ़ाई जा सकती है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के कुछ बिन्दुः

योजना का नाम किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
राज्य भारत के सभी राज्य
शुरू की गई भारत सरकार द्वारा
उद्देश्यकिसानों को सस्ता और त्वरित ऋण उपलब्ध कराना ।
लाभार्थीभारत वर्ष कोई भी किसान
किसान का प्रकारछोटे और सीमांत किसान, बटाईदार किसान (Tenant Farmers) एवं स्व-सहायता समूह (SHG) और संयुक्त देयता समूह (JLG)।
बीमा कवर50000 का दुर्घटना बीमा एवं 25000 का मृत्यु बीमा कवर।
ब्याज दरअन्य ऋण की तुलना में लगभग 2 से 4 प्रतिशत कम ब्याज दर ऋण।
आधिकारिक वेबसाइटजिस बैंक में आपका खाता हो उस बैंक की बेवसाइट पर आवेदन कर सकतें हैं।
हेल्पलाइन नंबर

किसान क्रेडिट कार्ड () के पात्रताः

  1. भारतीय नागरिक होना चाहिए – केवल भारतीय किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

  2. कृषि कार्य में संलग्न होना अनिवार्य – किसान खेती कर रहे हों या कृषि से संबंधित किसी गतिविधि में लगे हों।

  3. भूमि स्वामित्व आवश्यक (सभी प्रकार के किसान पात्र)

  • छोटे और सीमांत किसान।
  • बटाईदार किसान (Tenant Farmers)।
  • स्व-सहायता समूह (SHG) और संयुक्त देयता समूह (JLG)।

  4. 18 से 75 वर्ष की आयु के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

  • 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए सह-आवेदक की आवश्यकता होती है।
  •  पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन से जुड़े लोग भी पात्र हैं।

 6. किसी बैंक या वित्तीय संस्था में अच्छा क्रेडिट रिकॉर्ड होना चाहिए।

 7. आवेदक के पास वैध पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

 8. आवेदक को पहले से किसी अन्य ऋण में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए।

Kisan credit card (kcc) की आवेदन प्रक्रियाः

पात्र किसान किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आनलाइन एवं आफलाइन मोड से आवेदन कर सकतें है।

आनलाइन प्रक्रिया-

उपरोक्त की भांति जैसा ब्लाग के शुरूआत में बताया गया है।

आफलाइन प्रक्रिया

  1. आवेदक अपने पंसदीदा बैंक की बेवसाइट से फार्म डाउनलोड कर उसे भरकर बैंक में सबमिट कर सकता है।
  2. अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर बैंक प्रतिनिधि की देखरेख में आवेदन कर सकता है।

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) में आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़

पहचान प्रमाण (Identity Proof)
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
निवास प्रमाण (Address Proof)
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • बिजली या पानी का बिल
  • बैंक पासबुक में दर्ज पता
भूमि संबंधी दस्तावेज (Land Ownership Proof) (यदि उपलब्ध हो तो)
  • खेत के दस्तावेज (खसरा-खतौनी, भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र)
  • पट्टेदार किसान के लिए अनुबंध पत्र
  • राजस्व विभाग द्वारा जारी प्रमाण पत्र
बैंक खाता विवरण (Bank Account Details)
  • बैंक पासबुक की कॉपी
  • कैंसिल चेक (यदि आवश्यक हो)

पासपोर्ट साइज फोटो (हाल ही में ली गई)

अन्य दस्तावेज (यदि आवश्यक हो)
  • आय प्रमाण पत्र (यदि बैंक मांगे)
  • सह-आवेदक के दस्तावेज (यदि आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक हो)
  • मत्स्य पालन या पशुपालन के लिए पंजीकरण प्रमाण पत्र (यदि आवेदन मत्स्य पालन या डेयरी के लिए किया गया हो)

अधिक जानकारी के लिए विजट करें-https://www.myscheme.gov.in/schemes/kcc#faqs

kcc पर ब्याज दर क्या है?

ब्याज दर बैंक के विवेक पर निर्भर करता है। हालांकि यह लगभग 7% के आसपास होती है।

किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता अवधि कितनी है?

वैधता अवधि सामान्यतः 5 वर्ष होती है। मिलने वालीअवधि इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह की गतिविधि के लिए पैसे का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण चुकाने की अवधि कितनी होती है?

किसान अपनी फसल बेचने के बाद ऋण चुका सकते हैं। आमतौर पर यह अवधि 6 महीने से 1 वर्ष तक होती है।

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत बीमा सुविधा मिलती है कि नही?

हां, KCC धारकों को ₹50,000 तक का दुर्घटना बीमा और ₹25,000 तक का जीवन बीमा कवरेज मिलता है।

किसान क्रेडिट कार्ड पर कितना ऋण मिल सकता है?

शुरूआत में ₹50,000 से ₹3 लाख तक का ऋण मिलता है, जिसे समय के साथ बढ़ाया जा सकता है।

Leave a Comment