महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कैसे करें? महतारी बंधन योजना में आवेदन ऑनलाइन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in से तथा योजना के मोबाइल ऐप द्वारा किया जा सकता है । आवेदिकाएं सीधे पोर्टल पर पब्लिक लागिन में जाकर मांगी गई समस्त सूचना को भर करके तथा आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके अपना आवेदन पत्र सबमिट कर सकती हैं। आवेदन या प्रमाण पत्र अस्पष्ट होने की स्थिति में मांगे जाने पर आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों के साथ हार्ड कॉपी में निकट के आंगनबाड़ी केंद्र/ ग्राम पंचायत/ वार्ड/ परियोजना कार्यालय के प्रभारी के पास जमा करना होगा ताकि सत्यापन किया जा सके।
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कैसे करें, महतारी वंदन योजना 2024, Mahatari vandana yojna ke liye Aaveden kaisen karen, Mahatari Vandana Yojna 2024, Application form, आवेदन पत्र,शपथ पत्र, आनलाइन आवेदन, आफलाइन आवेदन फार्म,
महतारी वंदन योजना क्या हैः महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है।Mahatari Vandan Yojna Form 2024, जिसमें महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण में सतत सुधार परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु ,समाज में महिलाओं के प्रति भेदभाव असमानता एवं जागरूकता को दूर करने ,स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार करने,तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संपूर्ण छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू किए जाने का निर्णय लिया है ।इस योजना के अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य की निवासी हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकती है। कैसे इस योजना में आवेदन करना है, क्या होगी पात्रता, आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम सम्पूर्ण जानकारी देंगें। यदि आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।
Mahatari Vandan Yojna Form 2024:महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
महतारी वंदन योजना 2024 छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शुरू की जाने वाली एक महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है ।जिसके माध्यम से सरकार छत्तीसगढ़ की महिलाओं कोआर्थिक रूप से स्वावलंबन बनना चाहती है तथा उनके पोषण स्तर में सुधार लाकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने एवं निर्णय लेने की क्षमता में विकास करने हेतु की गई है ।इस योजना के माध्यम से सरकार छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं को ₹1000 मासिक अर्थात ₹12000 वार्षिक सहायता देना चाहती है। इस योजना का लाभ केवल शारीरिक रूप से सक्षम महिलाओं को ही नहीं बल्कि विधवा तलाकशुदा ,परित्यक्ता महिलाओं को भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
महतारी वंदन योजना का उद्देश्यःमहतारी वंदन योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ का उद्देश्य समाज में महिलाओं के साथ होने वाली असमानता को दूर करना, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार लाना ,आर्थिक स्वावलंबन तथा सशक्तिकरण को बढ़ावा देना,परिवार में लिए जाने वाले निर्णय में महिलाओं की भूमिका कोअग्रणी बनाना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
महतारी वंदन योजना के कुछ प्रमुख बिन्दु-
योजना का नाम | मंहतारी वंदन योजना |
राज्य | छत्तीसगढ़ |
किसके द्वारा शुरू की गई | मुख्यमंत्री के द्वारा |
किसके लिए शुरू की गई | राज्य की महिलाओं के लिए |
योजना के लिए कौन पात्र | केवल छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाएं |
सहायता राशि | 1000 रू0 महीना, 12000 रू0 वार्षिक |
आफिशियल वेबसाइट | https://www.mahtarivandan.cgstate.gov.in |
आवेदन प्रक्रिया | आनलाइन एवं आफलाइऩ |
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ के लिए पात्रताः
- छत्तीसगढ़ राज्य महिला जो विवाहित हो।
- विवाहित महिला की आयु 21 वर्ष से कम नही होनी चाहिए।
- ऐसी महिलाएं जो विधवा, तलाकशुदा हों, परित्यक्ता सभी महिलाएं इस योजना के लिए पात्र होंगी।
अपात्रता-
- जिस महिला के परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता हो।
- ऐसी महिला जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/उपक्रम/ मण्डल/स्थानीय निकाय में स्थायी/ अस्थायी/संविदा पदों पर कार्यरत प्रथम वर्ग, द्वितीय वर्ग, एवं तृतीय वर्ग के अधिकारी/कर्मचारी हों।
- जिनके परिवारी को कोई भी सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/विधायक हो।
- जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल के वर्तमान एवं पूर्व अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हो।
महतारी वंदन योजना के आवश्य दस्तावेजः
इस योजना में आवदेकों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होनी जरूरी है।
- स्व सत्यापित पासपोर्ट साइज फोटो।
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- स्वयं का एवं पति का आधार कार्ड
- ग्राम पंचायत व स्थानीय निकायों द्वारा जारी किया गया विवाह का प्रमाण पत्र
- विधवा होने पर पति के मृत्य का प्रमाण पत्र
- परित्यक्ता होने की स्थिति मे समाज द्वारा जारी/वार्ड ग्राम पंचायत द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र के रूप कक्षा 10 वीं या 12 वीं की अंकसूची/स्थानांतरण प्रमाण पत्र/पैन कार्ड/मतदाता परिचय-पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस (कोई एक)
- स्वंय के द्वारा घोषित शपथ-पत्र
Mahtari Vandan Yojna 2024 में आवेदन की प्रक्रियाः
महतारी वंदन योजना हेतु आवेदन आनलाईन पोर्टल https://www.mahtarivandan.cgstate.govin पर लागिन करें या योजना के मोबाइल ऐप द्वारा निम्नानुसार आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
- आवेदिकाएं सीध पोर्टल पर पब्लिक लागिन में जाकर लागिन करें। अथवा योजना के मोबाइल ऐप को लागिन करे।
- मांगी गई समस्त जानकारी जैसे नाम, पिता का नाम, पता, इत्यादि को भरें।
- तत्पश्चात मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें।
- सफलता पूर्वक फार्म भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आवेदन या प्रमाण पत्र अस्पष्ट होने की दशा में मांग जाने पर अपने आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजों, के साथ हार्डकापी में निकट के आंगड़वाड़ी केन्द्र या ग्राम पंचायत या वार्ड या परियोजना कार्यालय के प्रभारी के पास जमा करें ताकि सत्यापन किया जा सके।
इसे भी पढ़ें- PM VISHWAKARMA YOJNA