सुकन्या समृद्धि योजनाःSuknya Smridhhi Yojna

सुकन्या समृद्धि योजनाःSuknya Smridhhi Yojna (एसएसवाई) वित्त मंत्रालय द्वारा विशेष रूप से बालिकाओं के लिए एक छोटी जमा योजना है।SSY को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा 22 जनवरी 2015 को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के एक भाग के रूप में
लॉन्च किया गया था। यह योजना एक लड़की की शिक्षा और शादी के खर्चों को पूरा करने के लिए है। 14 दिसंबर
2014 को भारत सरकार द्वारा अधिसूचित यह योजना माता-पिता को अपनी बेटी की भविष्य की शिक्षा और शादी के
खर्चों के लिए एक फंड बनाने के लिए प्रोत्साहित करती है। कोई भी व्यक्ति एसएसवाई के लिए डाकघरों या सार्वजनिक
क्षेत्र के बैंकों एवं तीन निजी क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं के माध्यम से आवेदन कर सकता है। यदि आप भी भारतीय
नागरिक हैं और आप की भी कोई प्यारी सी बेटी है तो यह योजना आपके लिए ही है। इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी
के लिए आपको हमारा यह ब्लाग ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ना चाहिए।

सुकन्या समृद्धि योजनाःSuknya Smridhhi Yojna
सुकन्या समृद्धि योजनाःSuknya Smridhhi Yojna

सुकन्या समृद्धि योजनाःSuknya Smridhhi Yojna 2025

भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के भविष्य को संवारने वाली एक बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है। जिसका लाभ भारत के हर उस गरीब मां बाप को उठाना चाहिए जिनकी कोई बेटी है और जो अपने बेटी के भविष्य  को उज्जवल बनाना चाहतें है। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई सुकन्या समृद्धि योजना के द्वारा सरकार देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करना चाहती है। सुकन्या समृद्धि योजना के अन्तर्गत कोई भी माता पिता या अभिभावक जिनकी कोई बालिका है एवं  जिसकी आयु 10 वर्ष से कम है बालिका के नाम पर खाता खुलवा सकता है। एक बालिका के लिए केवल एक खाते की अनुमति है। एक परिवार केवल दो SSY (Suknya Smridhhi Yojna) खाते खोल सकता है। इस योजना में कोई भी अभिभावक न्यूनतम ₹250 प्रति वर्ष एवं अधिकतम निवेश ₹1,50,000 प्रति वर्ष तक जमा कर सकता है। इस योजना की परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है. वर्तमान में, SSY में निवेश करने पर भारत सरकार द्वारा  7.6% की दर से ब्याज का भुगतान किया जा रहा है। जमा की गई मूल राशि, पूरे कार्यकाल के दौरान अर्जित ब्याज और परिपक्वता लाभ कर-मुक्त (Tax Free) हैं अर्थात सरकार द्वारा इस किसी भी प्रकार का कोई टैक्स नही लिया जायेगा।। मूल राशि धारा 80सी के तहत ₹1,50,000 तक कटौती योग्य है। योजना की शुरुआत के बाद से, योजना के तहत लगभग 2.73 करोड़ खाते खोले गए हैं, जिनमें लगभग ₹ 1.19 लाख करोड़ जमा हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना कुछ विशेष बिन्दुः-

योजना का नाम सुकन्या समृ्द्धि योनजा
कब शुरू की गई वर्ष-2015
किसके द्वारा शुरू की गई केन्द्र सरकार
आवेदक 0 से 10 वर्ष तक की आयु की बालिकाएं
निवेश की जाने वाली राशि न्यूनतम रू/205 एवं अधिकतम रू/150000 प्रतिवर्ष
योजना की अवधि 15 वर्ष
आवेदन करने का तरीका आफलाइन

सुकन्या समृद्धि योजना के लाभः

  1. न्यूनतम निवेश राशि ₹250 एवं अधिकतम निवेश राशि ₹1,50,000 प्रति वर्ष है। परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है.
  2. वर्तमान में, SSY में निवेश करने पर विभिन्न प्रकार के कर में छूट मिलती  हैं और सभी लघु बचत योजनाओं में ब्याज दर सबसे अधिक यानी 7.6% है।
  3. जमा की गई मूल राशि, पूरे कार्यकाल के दौरान अर्जित ब्याज और परिपक्वता लाभ धारा 80सी के तहत
    कर-मुक्त हैं।
  4. खाते को भारत में कहीं भी एक डाकघर/बैंक से दूसरे में स्थानांतरित किया जा सकता है।
  5. यदि आप का खाता बंद नही है तो  परिपक्वता अवधि पूर्ण होने  के बाद भी ब्याज भुगतान किया जायेगा।
  6. बच्ची की आयु 18 वर्ष होने पर आप अपने कुल इवेंस्टमेंट का 50 प्रतिशत धनराशि परिपक्वता अवधि समाप्त होने के पहले भी निकाल सकतें हैं, भले ही बच्ची की शादी न हो रही हो।

सुकन्या समृद्धि योजना के लिए योग्यताः-

  • सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • बालिका जिसकी खाता खोलने के समय उम्र 10 वर्ष से कम है, उसके माता -पिता में से किसी एक के नाम से खाता खोला जा सकता है। 
  • इस योजना के अन्तर्गत एक बालिका के लिए प्रत्येक खाता धारक केवल एक ही खाता खोल सकता है।
  • एक परिवार के लिए केवल दो बालिकाओं के ही खाते खोले जा सकतें हैं।
  • इस योजना के तहत पहले एक परिवार में अधिकतम दो बालिकाओं के लिए खाता खोला जा सकता था। हालांकि
    तीसरी बेटी का खाता खोलने का प्रावधान इस योजना के अन्तर्गत था लेकिन उनका इनकम टैक्स भरते समय सेक्शन
    80सी में उसका लाभ नही दिया जाता था। लेकिन अब नये नियम के अनुसार तीसरी बालिका को भी सेक्शन
    80सी के अनुसार टैक्स बेनिफिट दिया जा सकेगा।
  • इस योजना के अन्तर्गत गोद ली गई बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता खोला जा सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना हेतु खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज-

  • बालिका का जन्म प्रमाण पत्र।
  • माता पिता या अभिभावक का पहचान पत्र।
  • माता पिता या अभिभावक का एड्रेस प्रूफ।
  • माता पिता या अभिभावक का पैन कार्ड या वोटर आईडी.।
  • सुकन्या समृद्धि खाता खोलने का आवेदन फार्म।
  • यदि एक साथ एक से अधिक बच्चे हुए हो तो चिकित्सा प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा।
  • अन्य दस्तावेज जब बैंक अथवा पोस्ट आफिस के द्वारा आवेदन करते समय मांगा जायेगा।

आवेदन की प्रक्रियाः-

सुकन्या समृद्धि योजना (एसएसवाई) खाता किसी भी बैंक या पोस्ट आफिस जहां इस योजना के अन्तर्गत खाता खोलना एलाउ हो  खोला जा सकता है।  खाता खोलने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फालों करें।

  • उस बैंक या पोस्ट आफिस मे जायें जहां आप खाता खोलना चाहतें हैं।
  • आवेदन फार्म को भरें एवं समस्त आवश्यक दस्तावेज को सलंग्न करें।
  • अपना पहला भुगतान कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से करें। ध्यान रहे भुगतान पेमेंट रू/250 एवं 150000 के बीच होना चाहिए।
  • आपका आवेदन एवं भुगतान बैंक या पोस्ट आफिस के द्वारा प्रोसेस किया जायेगा।
  • प्रोसेसिंग के बाद आपका सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खाता सक्रिय हो जाएगा. खाता खोलने के उपलक्ष्य में इस खाते के लिए एक पासबुक प्रदान की जाएगी।

-अधिक जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर सुकन्या समृद्धि योजना पर क्लिक करें।

इसे भी पढे़ं-

PM Surya Ghar Muft Bijali Yojana 2025
 
  1. सुकन्या समृद्दि योजना में बच्चे की उम्र कितने वर्ष होनी चाहिए?

    बालिका जिसका खाता खोलने के समय उम्र 10 वर्ष से कम है, उसके माता -पिता में से किसी एक के नाम से खाता खोला जा सकता है।

  2. सुकन्या समृद्दि योजना में न्यूनतम निवेश कितने रूपये से शुरू किया जा सकता है?

    न्यूनतम निवेश राशि ₹250 एवं अधिकतम निवेश राशि ₹1,50,000 प्रति वर्ष है। परिपक्वता अवधि 21 वर्ष है.

  3. सुकन्या समृद्दि योजना में मिलने वाली ब्याज दर कितनी ?

    वर्तमान में, SSY में निवेश करने पर विभिन्न प्रकार के कर में छूट मिलती  हैं और सभी लघु बचत योजनाओं में ब्याज दर सबसे अधिक यानी 7.6% है।

Leave a Comment